अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के बीच रहकर ड्यूटी कर रहे नर्सिंगकर्मियों ने क्वारंटाइन की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया।
अस्पताल के नर्सिंगकर्मी सामाजिक दूरी की पालना करते हुए एकत्र हुए और अस्पताल अधीक्षक तथा नर्सिंग अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि अजमेर में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना ड्यूटी कर रहे है लेकिन ड्यूटी के पश्चात अस्पताल प्रशासन हमें क्वारंटाइन करने के बजाए सीधे घर भेज रहा है। ऐसे में हमारे परिवार वालों सहित संपर्क में आने वाले लोग एवं पड़ोसियों के लिए खतरे के संकेत है जिससे हम स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नियमानुसार 14 दिन के क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हुए प्रशासन सीधे ड्यूटी के बाद घर भेज रहा है। यदि ऐसी स्थिति में हम नर्सिंग कर्मियों में कोरोना लक्षण मिलते हैं अथवा हमारे संपर्क में आने वाला कोई संक्रमित होता है तो इसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।