अजमेर/झुंझुनूं। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर के रामगंज थाने के एएसआई बाबूलाल विश्नोई को आज 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसी तरह झुंझुंनूं में एक पटवारी को घूस लेते दबोचा गया।
ब्यूरो की अजमेर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने बताया कि परिवादी रिषभ सिंह ने 23 अक्टूबर को ब्यूरो को शिकायत की मकान के कागजात की धोखाधड़ी से संबंधित मामले में एफआर लगाने के एवज में रामगंज थाने में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल विश्नोई उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर बाबूलाल विश्नोई को रिषभ सिंह से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
झुंझुनूं में 13000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
एसीबी ने झुंझुनूं में आज एक पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के झुंझुनू चौकी प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी बजरंगलाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मां श्याना देवी ने अपने हिस्से की आधी भूमि परिवादी के पुत्र वीरेन्द्र सिंह के नाम रजिस्ट्री करवा दी थी। उसका इन्तकाल दर्ज करवाने की एवज में नयासर का पटवारी रणवीर जाखड़ 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें रणवीर पटवारी ने परिवादी से दो हजार रुपए ले लिए और शेष राशि आज देना तय हुआ। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए रणवीर जाखड़ को परिवादी बजरंग लाल से पटवार संघ झुंझुनू कार्यालय में 13 हजार रूपए देते रंगे हाथों पकड़ लिया। रणवीर को बुधवार को जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।