अजमेर। राजस्थान में गुर्जरों के लिए आरक्षण के लिए संघर्षरत गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आज कहा कि हमने अपनी आरक्षण की मांग के लिए राज्य सरकार को बीस दिन का समय दिया। यदि आठ फरवरी तक हमें आरक्षण नहीं मिलता है तो एक बार फिर प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन चलाया जाएगा।
बैंसला ने यहां पत्रकारों को बताया कि इसके लिए पांच फरवरी को साईंमाला मंदिर में महापंचायत होगी जिसमें आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों को धोखेबाज बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण देने का वादा किया जिसकी हम मांग कर रहे हैं।
केंद्र ने स्वर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दे दिया लेकिन गुर्जर समाज 14 साल से आंदोलन कर रहा है लेकिन हमें आरक्षण नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब सब्र का बांध टूट रहा है। हम संकल्पित है कि गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाकर रहेंगे। इधर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज टोंक में कहा कि कांग्रेस सरकार गुर्जरों को आरक्षण देकर रहेगी।