अजमेर। राजस्थान में निकाय चुनाव के मद्देनजर अजमेर जिले की अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ व विजयनगर नगरपालिकाओं में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के बावजूद खबर लिखे जाने तक दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।
कमोबेश यही स्थिति राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा आम आदमी पार्टी की भी हैं। दोनों ही दलों ने अजमेर नगर निगम के सभी 80 वार्डों पर उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है। आरएलपी ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए अजमेर नगर निगम चुनाव घोषणापत्र ही जारी कर दिया है।
अजमेर शहर में निकाय चुनाव की गहमागहमी तेज है और आज भी अधिकृत उम्मीदवार के अभाव में संभावित प्रत्याशियों ने बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र भरने का सिलसिला जारी रखा।
इस बीच जिला निर्वाचन विभाग ने अजमेर के जवाहर रंगमंच तथा बोर्ड ऑफिस कार्यालय सभागार में चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन व चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई।