अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शतायु स्वतंत्रता सेनानी किशन अग्रवाल का आज राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
अग्रवाल का मंगलवार रात को निधन हो गया था। दिवंगत अग्रवाल की अन्तिम यात्रा शव वाहन पर बैण्ड बाजों के साथ स्थानीय नया बाजार होलीदडा गुजर गवाडी से निकाली गयी। उनकी पार्थिवदेह पर राष्ट्रीय ध्वज था। उनका अन्तिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित मोक्षधाम पर किया गया।
प्रशासन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया गया और पुलिस की टुकडी ने सशस्त्र सलामी दी। इस मौके जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी उपस्थित रहे। 1942 के भारत छोडों आन्दोलन में दिवंगत अग्रवाल की अहम भूमिका रही। हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने इनके निवास पहुंचकर तिरंगा फहराया था।
12 जनवरी 1922 को जन्मे अग्रवाल सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोडकर चले गए। परिवार में पत्नि चंदादेवी के अलावा पांच बेटे, पांच बेटियों का भरा पूरा परिवार है।