अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जिला बार एसोसिएशन की ओर से सिविल सर्विस कानून 2018 संशोधन के विरोध में आज कार्य बहिष्कार किया।
बार एसोसिएशन के प्रवक्ता वैभव जैन ने बताया कि इस संशोधित नियमों से वकीलों तथा पक्षकारों दोनों को ही बड़ी आर्थिक हानि होगी। उन्होंने कहा कि मुकदमों के सिलसिले में मोटी मोटी फाइलों की नकल चार गुना महंगे दामों पर पक्षकारों के लिए महंगी एवं बोझ बनेगी जिसका वकील समुदाय विरोध करता है।
जिसके चलते बार एसोसिएशन ने सामूहिक फैसला कर आज कार्य बहिष्कार किया तथा इस बावत एक ज्ञापन राजस्थान उच्च न्यायालय को भी भेजा गया। उन्होंने बताया कि आगामी बारह फरवरी को बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इसी तरह के बहिष्कार का अजमेर बार एसोसिएशन भी समर्थन करती है।