अजमेर। राजस्थान के अजमेर दरगाह क्षेत्र में लॉकडाऊन के चलते 22 मार्च से फंसी एक मुस्लिम बुजुर्ग महिला का गुरुवार को इंतकाल हो गया।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक झारखंड निवासी 70 वर्षीय राजबानो बीवी का हृदयाघात हो जाने से निधन हो गया। हृदयघात की पुष्टि दरगाह के नजदीकी सरकारी डिस्पेंसरी के चिकित्सक द्वारा की गई तथा इसे प्राकृतिक मृत्यु करार दिया। परिजनों ने इसे सहजता से लेते मृतका को अजमेर में ही दफनाने का फैसला लिया।
दरगाह कमेटी की एम्बुलेंस की मदद से शव को फायसागर मार्ग पुलिस चौकी के पास गोरे गरीबा कब्रिस्तान लाया गया, लेकिन दफनाने की प्रक्रिया से पहले ही दरगाह थाना पुलिस ने दखल देकर रुख मोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका का अब पहले मेडिकल मुआयना कराकर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वह कोरोना ग्रसित तो नहीं थी। थानधिकारी हेमराज के अनुसार दफनाने से पहले शव की जांच कराई जाएगी। फिलहाल, महिला के शव को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।