अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। कुल 30 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी शुक्रवार को की जाएगी। नामांकन वापसी की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से रामस्वरूप एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रघु शर्मा ने नामांकन दाखिल किए। इनके अतिरिक्त सहजाद अली निर्दलीय, मौहम्मद नसीम निर्दलीय, इंसाफ अली निर्दलीय, हामिद हुसैन निर्दलीय, श्रीमती हिना निर्दलीय, गणपत निर्दलीय, कमला रावत निर्दलीय, महेश चन्द्र शर्मा भारतीय कल्याण दल, जगदीश निर्दलीय, दानाराम मेहराड़ा निर्दलीय, कृष्ण कुमार दाधिच भारतीय जनहितकारी पार्टी, पीर मौहम्मद निर्दलीय, भागीरथ सिंह खर्राटे अखिल भारतीय महासभा, रविन्द्र सिंह निर्दलीय, गजेन्द्र सिंह निर्दलीय एवं कैलाश ओझा ने निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किए। इनमें कृष्ण कुमार दाधिच ने पूर्व में निर्दलीय एवं आज भारतीय जनहितकारी पार्टी से नामांकन दाखिल किया।
इससे पूर्व पीरदान सिंह, गुल मौहम्मद, सुरेन्द्र कुमार जैन, हरिशचंद, आनंदी प्रसाद, नईम खान, शाहिद खान निर्दलीय के रूप में, मनोहर गुर्जर हिन्दुस्तान शक्ति सेना, शिव भगवान दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग अधिकार दल, रंजीता अखिल भारतीय आमजन पार्टी, केसर सिंह रावत निर्दलीय एवं मुकेश गैना ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन सहित अब तक 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी तथा नाम वापसी 15 जनवरी तक हो सकेगी।