अजमेर। राजस्थान में अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को जीजा द्वारा साली के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाले एक परिवार में घटित इस दुष्कर्म के मामले में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को न्याय दिलाने के लिए अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायत में बताया गया है कि परिवार विवाह समारोह में भाग लेकर पाली से अजमेर अपने घर लौटा तो जीजा ने चाय बनाने के नाम पर पत्नी को भेज दिया और उसने साली को डरा धमका कर कमरे में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय तो पत्नी ने दोनों को अलग कर स्थिति को सम्भाला और पति को उसके गांव रवाना कर दिया।
घटना के बाद ड़री, सहमी दोनों बहनों से रहा न गया और आज अपने मां- बाप को पूरी घटना बता कर अलवरगेट थाने आ गए। पुलिस ने छोटी बहन के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट बड़ी बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीआई सुनीता गुर्जर के अनुसार पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
जीवित समाधि ले रहे पांच युवा अरेस्ट
अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रुपनगढ़ थाना पुलिस ने आज जीवित समाधि ले रहे पांच युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के निर्देश पर थाना पुलिस ने रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पनेर में करतब (खेल) दिखाने वाले व्यक्ति जमीन में खड्डा खोदकर जीवित समाधि लेने के लिए तैयार खड़े है। इस सूचना पर थाना अधिकारी कंवरपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में तीन सीकर जिले में नीम का थाना के है। इनमें विकास माली (19), संजय कुमार योगी (30), मनोज कुमार मीणा (27), के अलावा पाली निवासी बनवारी माली (32) तथा हरियाणा में महेंद्रगढ़ थाना नारनौल निवासी मोहन महाजन (38) शामिल हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।