अजमेर। अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व दो परिवारों के बीच विवाद में दामाद का ससुराल पक्ष द्वारा अपहरण कर नाक काटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि नागौर निवासी हाल गेगल चांदियावास के रहने वाले हमीद खान ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया कि नागौर निवासी कुछ लोग दो वाहनों में भरकर गेगल पहुंचे और आते ही मारपीट शुरू कर दी और पत्नी को एक गाड़ी में बैठाकर ले गए।
दूसरी गाड़ी में उसे भी जबरन ले जाया गया और नागौर के मारोठ गांव ले गए जहां धार धार दांतली से उसकी नाक काटकर वीडियो बनाया गया और बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी उसे नावा चौराहे पर पटककर चले गए। जब उसे होश आया तो उसने परबतसर पहुंचकर अस्पताल में इलाज कराया और फिर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
सिंह ने बताया कि इस घिनौने कृत्य पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नागौर के मारोठ निवासी बीरबल खान, इकबाल, हुसैन, आमीन एवं मेहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। नागौर पुलिस सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गेगल लेकर आई है।
उन्होंने बताया कि अजमेर और नागौर पुलिस ने इस संयुक्त कार्यवाही के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी है। प्रकरण की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराई जाएगी।