अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर एवं मसूदा थाना क्षेत्र में अलग अलग आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया जिससे दुकान मालिकों की दीपावली बिगड़ गई।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर रोड स्थित लीला श्याम कपड़ा फैक्ट्री के ऑफिस में लगी आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और फैक्ट्री का ऑफिस पूरी तरह स्वाहा हो गया। फैक्ट्री संचालक कन्हैयालाल खतरी ने प्रथम दृष्टया लाखों के नुकसान की बात कही है लेकिन आंकलन होना शेष है। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कड़ी मशक्कत के बाद उस पर नियंत्रण किया जा सका।
मसूदा के बेगलियावास गांव स्थित परचूनी की दुकान पर भी शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी में करीब पंद्रह लाख रुपए से ज्यादा के नुकसान का अनुमान सामने आया है। गांव में स्थित न्यू पटेल जनरल व किराना स्टोर आग की चपेट में आ गए और सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दुकान में पटाखे भी होने से लाख कोशिश के बावजूद भी आग पर जल्दी से काबू नहीं पाया जा सका जिससे दुकान एवं सामान पूरी तरह नष्ट हो गई। संचालक सोनू पटेल पंद्रह से बीस लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं।
मसूदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। नुकसान का वास्तविक आंकलन होना शेष है लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों मामलों में कोई जनहानि नहीं हुई।