अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की ओर से सोमवार को अजमेर प्रशासन को अपने व्यक्तिगत फंड से चिकित्सा सामग्री भेंट की गई।
सामग्री लेकर चिकित्सा मंत्री के पुत्र सागर शर्मा अजमेर पहुंचे और उन्होंने जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी को उनके द्वारा लाई गई सामग्री भेंट की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सागर शर्मा ने कहा कि वे डॉ. रघु शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर जिले के प्रशासन, पुलिस कर्मचारी तथा आमजन के लिए चिकित्सा सामग्री लेकर आए हैं जिसमें सेनेटाइजर, फेस मास्क तथा फेस शील्ड है। उनके निजी फंड से दी जा रही है।
उन्होंने अजमेर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिला एवं पुलिस प्रशासन चौबीस घंटे चौकसी का जो काम कर रहा है वह प्रयास सराहनीय है।