अजमेर। राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र में गत मार्च माह में गायब हुए भागलपुर बिहार मूल के नाबालिग लड़के को पुलिस ने एक होटल में बालश्रम करते हुए ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।
थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाढ़ा ने बताया कि भागलपुर बिहार के गनीचक मोहल्ले का रहने वाला 14 वर्षीय अशद अंसारी उर्स के दौरान अजमेर आया था और उसके बाद लॉकड़ाउन लगने के चलते बसों एवं ट्रेनों के बंद हो जाने से वह यहां से नहीं जा सका।
जिसके चलते दरगाह क्षेत्र में रुकना उस बच्चे की मजबूरी हो गई और उसी दौरान गेस्ट हाउस मालिक तौफीक हुसैन अपने साथ ले गया और करीब छह महीने तक बालश्रम कराता रहा और गंदा एवं झूठा खाना देता रहा।
नाबालिग जब भी घर जाने अथवा माता पिता से बात करने के लिए कहता तो गेस्ट हाउस मालिक तौफीक के कहने पर उसका नौकर मौलाना समीर उसके साथ मारपीट किया करता था। उसके बदन पर जख्मों के निशान आज भी मौजूद हैं।
पुलिस ने बच्चे को गेस्ट हाउस मालिक से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा मालिक तौफीक़ हुसैन निवासी लाखनकोटड़ी निवासी तथा उसके नौकर मौलाना समीर खान जो कि मूलरूप से पुलिस थाना सेजिया जिला गोंडा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया।