अजमेर। पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा के करीब 15 स्कूली बच्चों की शनिवार को पोषाहार खाने के बाद तबीयत बिगड गई। बच्चों उपचार के लिए पहले सराधना प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र और उसके बाद जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया।
बच्चों लेकर अस्पताल आए केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत ने बताया कि स्कूल में 40 से 50 बच्चों ने पोषाहर खाया उसके बाद हालत बिगडने लगी। पहले 7 बच्चों को उल्टी हुई। और बच्चों की हालत भी खराब हो गई। पोषाहार में बच्चों को दाल, आलू की सब्जी तथा चपाती परोसी गई थी।
रावत ने इस मामले में प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे दोपहर में स्कूल से जा चुके थे तथा स्कूल में केवल महिला अध्यापिकाएं ही थीं। इस मामले में डीओ, तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। फिलहाल बच्चों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में उपचार कराया रहा है।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ली सुध
दूषित भोजन खाने पर एक दर्जन से अधिक बच्चों के तबीयत बिगड़ने पर प्रभारी मंत्री भाया ने चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से टेलीफोन पर बात कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं पीड़ित बच्चों के इलाज पर बारीकी से निगरानी करने के दिशा निर्देश दिए।
भाया ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अनिल जैन से बात कर बच्चों की कुशल क्षेम पूछी तथा उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय अधीक्षक को छात्रों को निशुल्क दवा एवं विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने दूषित पोषाहार परोसने वाले विद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।