अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ से विधायक रहे और वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा उपराष्ट्रपति के लिए आज दाखिल किये नामांकन में किशनगढ़ मूल के अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी प्रस्तावक बने।
सांसद चौधरी ने दिल्ली से दी अपनी प्रतिक्रिया में इसे गौरवपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार धनखड़ किशनगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और में किशनगढ़ के साथ पूरे अजमेर संस्दीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। ऐसे में यह किशनगढ़ सहित पूरे अजमेर जिले की जनता के लिए गौरव की बात है कि अजमेर तथा किशनगढ़ से चुनाव लड़ने वाला आज देश का उपराष्ट्रपति बनने जा रहा है।
उन्होंने अपने शीर्ष नेतृत्व का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिये योग्य उम्मीदवार का चयन कर प्रस्तावक के लिए मुझे अवसर दिया। उन्होंने कहा कि धनखड़ का किशनगढ़-अजमेर से गहरा नाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया है।