अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर अजमेर-पुष्कर के बीच पुष्कर घाटी में टनल बनाने अथवा घाटी की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है।
चौधरी ने गड़करी को बताया कि पुष्कर करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है, अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला एवं पशु मेला यहां की पहचान है। पर्यटन की दृष्टि से देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंद है और खास बात ये है जगत् पिता सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा का विश्व का एक मात्र मंदिर है, जिसके कारण पुष्कर का महत्व सर्वत्र है।
उन्होंने कहा कि तंग पुष्कर घाटी से आवागमन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में इसी वित्तीय वर्ष में बजट आवंटन करके टनल निर्माण की मंजूरी प्रदान करें। चौधरी ने पत्र में लिखा कि पुष्कर से आगे मेड़ता, नागौर, बीकानेर मार्ग भी है। वहां का यातायात दबाव भी पुष्कर घाटी पर बना रहता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में भाजपा राज में अजमेर विकास प्राधिकरण ने टनल का सर्वे भी कराया था।