Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किशनगढ़ से मुंबई एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer किशनगढ़ से मुंबई एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा की मांग

किशनगढ़ से मुंबई एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा की मांग

0
किशनगढ़ से मुंबई एवं कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह से किशनगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान-3 योजना के तहत मुंबई, कोलकाता के लिए नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग की है।

चौधरी ने आज सिंह को पत्र लिखकर यह मांग की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि अक्टूबर 2017 से किशनगढ़ हवाई अड्डा दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि के लिए नियमित उड़ान सेवा दे रहा है और हाल में सूरत की सेवा भी शुरू कर दी गई है।

अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह तथा तीर्थराज पुष्कर के अपने महत्व के साथ साथ औद्योगिक केंद्र भी है। यहां देश विदेश से मार्बल व्यवसायियों के अलावा मुंबई, कोलकाता से जुड़े रोजगार एवं विद्यार्थी जो सीए, एमबीए, आईआईटी से जुड़े हैं उनका मुंबई एवं कोलकाता की ओर से आना जाना लगा रहता है।

उन्होंने पत्र में बताया कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना का मकसद महानगरों को छोटे शहरों से जोड़ने का है जिसके तहत उड़ान-2 के तहत दस रूट केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किए गए हैं जिनमें से तीन से चार पर हवाई सेवा संचालित है लेकिन मुंबई, कोलकाता की अब महती आवश्यकता है जिसे उड़ान-3 के तहत शुरू कर किशनगढ़ हवाई अड्डे को मुंबई एवं कोलकाता से तत्काल हवाई सेवा प्रारंभ कराई जाए।