अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को किशनगढ़ में अपने निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित 13 वर्षीय बच्ची गौरी माहेश्वरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सांसद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि हमें हमारी बेटियों पर गर्व है। गौरी ने न केवल अजमेर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रौशन कर सबका मान बढ़ाया है। हमें गर्व है कि हमारी बेटियाँ सफलता के नए मापदंड बना रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बच्चियों को आगे बढ़ाने का जो कदम बढ़ाया है उसमें आशातीत सफलताएं दिखाई दे रही है। सत्ता से लेकर समाज के हर वर्ग में बेटियों की विजयगाथाओं की गीत गूंज रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेयो गर्ल्स स्कूल अजमेर की 13 वर्षीय बालिका गौरी माहेश्वरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सम्मानित किया था। तब गौरी ने प्रधानमंत्री के समक्ष कैलीग्राफी के क्षेत्र में नए अनुसंधान की इच्छा जताई थी। गौरी माहेश्वरी अब तक इस छोटी उम्र मे देश विदेश के 1500 से अधिक लोगों को कैलीग्राफी सिखा चुकी है।