अजमेर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के निदेशक राहुल कपूर ने राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कार्यों में सांसद भागीरथ चौधरी की शिकायतों की तीन सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
केन्द्रीय मंत्रालय ने मंत्री हरदीपसिंह पूरी के जांच के आदेश के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि इसे अत्यावश्यक मानते हुए तीन हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करके सांसद भागीरथ चौधरी को 48 घंटे में रिपोर्ट से अवगत कराएं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर स्मार्ट सिटी योजना के तहत घटिया निर्माण, मनमर्जी के निर्माण, ठेकेदारों को अनुग्रहित करने के साथ साथ अनियमितता को लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, सांसद भागीरथ चौधरी ने दिल्ली में शिकायत की थी।
आनासागर के चारों और बनाए जा रहे बेतरतीब पाथ और उसके मूल रूप को बिगाड़ने की अजमेर विधायक वासूदेव देवनानी, अनीता भदेल, महापौर बृजलता, उपमहापौर नीरज जैन ने स्थानीय स्तर पर शिकायतें की हैं।