Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सांसद भागीरथ चौधरी ने की पुष्कर से मेड़ता तक रेल लाइन योजना को सहमति देने की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सांसद भागीरथ चौधरी ने की पुष्कर से मेड़ता तक रेल लाइन योजना को सहमति देने की मांग

सांसद भागीरथ चौधरी ने की पुष्कर से मेड़ता तक रेल लाइन योजना को सहमति देने की मांग

0
सांसद भागीरथ चौधरी ने की पुष्कर से मेड़ता तक रेल लाइन योजना को सहमति देने की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के भारतीय जनता पार्टी सांसद भागीरथ चौधरी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तीर्थराज पुष्कर से मेड़ता तक रेल लाइन योजना को राज्य सरकार द्वारा सहमति दिए जाने एवं आवश्यक निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र अजमेर के अधीन पुष्कर से मेड़ता (नागौर) तक रेल लाइन को रेल परियोजनाओं के तहत वर्ष 2013-14 में सम्मिलित किए जाने की जानकारी देते हुए इसे मूर्तरूप देने तथा सकारात्मक सहयोग दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक परियोजना में नियमानुसार सहमति नहीं दिए जाने तथा नि:शुल्क भूमि उपलब्ध नहीं कराने के चलते इस रेल योजना में कोई प्रगति नहीं हुई है। इस रेललाइन के जुड़ने पर संपूर्ण उत्तरी भारत का अजमेर एवं गुजरात से सीधा संपर्क बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे अजमेर से पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशन जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर के लिए सीधा रेलमार्ग भी उपलब्ध हो सकेगा जिससे आवागमन में काफी सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेड़ता के बीच 59 किलोमीटर की रेलवे लाइन तैयार होने से क्षेत्र की जनता को भी इसका फायदा मिल सके।