अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में तीर्थराज पुष्कर के सर्वांगीण एवं समग्र विकास की मांग की है।
चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में अविलंबनीय लोक महत्व के बिंदु पर बोलने का अवसर मिलने पर उन्होंने काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल की तर्ज पर पुष्कर तीर्थराज के सर्वांगीण विकास की मांग की।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बजट वर्ष 2022-23 की विभागीय कार्ययोजना के तहत सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा जी की नगरी जिसका धार्मिक एवं पर्यटन महत्व है के लिए मंजूरी दिलाए जाने की मांग की।
चौधरी ने बताया कि पुष्कर सरोवर में सीवरेज के गंदे पानी की रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने तथा सरोवर के चारों ओर घाटों एवं परिक्रमा मार्ग का जीर्णाेद्धार कराने, सीवरेज लाइन का मरम्मतीकरण कराने की आवश्यकता व मांग के साथ साथ पुष्कर और इसके आसपास के धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राचीनतम मंदिरों को एक कॉरीडोर के रूप में विकसित करने की मांग की गई है।