अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीर्थराज पुष्कर के सर्वांगीण एवं समग्र विकास की मांग की है।
चौधरी ने आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर पुष्कर विकास के क्रम में सरोवर के घाटों एवं परिक्रमा मार्ग का जीर्णाेद्धार कराने, सीवरेज लाइन का मरम्मतीकरण कराने, पुष्कर सरोवर मे गंदे पानी की रोक की ठोस योजना क्रियान्वित कराने, साथ ही पुष्कर एवं आसपास के धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राचीनतम मंदिरों को पर्यटन स्थल सहित एक कॉरीडोर बनाने की मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार आवश्यक प्रस्ताव बनाकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार को भेजे ताकि सक्षम वित्तीय स्वीकृतियां चालू बजट वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जारी हो सके। सांसद चौधरी ने अवगत कराया कि वे संसद में बजट सत्र 2022 मे शून्यकाल के दौरान भी यह मुद्दा उठा चुके हैं।