अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अन्य पिछड़ा वर्ग सूची-11 में दर्ज पदनाम दरोगा, हजूरी, वजीर को समाप्त करके एक ही नाम ‘रावणा राजपूत’ करने की मांग की है।
राजस्थान प्रदेश रावणा राजपूत समाज संगठन की मांग पर चौधरी ने गहलोत को पत्र लिखकर राजस्व रिकार्ड में भी रावणा राजपूत के नाम से ही इंद्राज की मांग करते हुए शीघ्र आवश्यक गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अन्य पिछड़ा वर्ग सूची-11 में दर्ज नाम जो दारोगा, हजूरी, वजीर के रूप में हैं, लेकिन वस्तुतः रावणा राजपूत जाति सदियों से एक मेहनतकश, खेतीहर एवं कुशल दस्तकार जाति रही है।
उन्होंने कहा कि सामंतवादी विचार वाले वर्ग से ओत प्रोत यह समाज की उक्त जातियां वर्तमान आधुनिक समय में इस सभ्य समाज को आहत करने वाली हैं जिसके चलते समय की मांग है कि राजस्व रिकार्ड में शुद्धीकरण किया जाए और रावणा राजपूत शब्द का राजस्व रिकार्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाए ताकि उक्त सभ्य समाज के सर्वांगीण एवं समग्र विकास को समुचित गति मिल सके।