अजमेर। मानसूनी बारिश के दौरान उखडी जनाना अस्पताल की ओर जाने वाली सडक को ठीक कराने में सांसद भागीरथ चौधरी की सक्रियता न केवल कांग्रेस बल्कि उनकी अपनी पार्टी बीजेपी के स्थानीय विधायकों को भी आईना दिखाने का काम कर गई। चौधरी के अलावा किसी जनप्रतिनिधि ने जनता की इस परेशानी का समाधान करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई थी।
चौधरी ने बीते सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान सडक का मसला सामने आने के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को फोन पर खरी खरी सुनाई थी। राहत की बजाय आफत बन चुकी सडक की पर सुरक्षित गुजर पाना मुश्किल भरा था।
खासकर शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के पास नगर वन के सामने और शनि मंदिर के पास सडक का अस्तितत्व ही समाप्त हो चुका था। उबड खाबड गढ्ढों के बीच हिचकोले खाते हुए वाहन, प्रसूताओं व महिला मरीजों को ढोने वाली एम्बुलेंस तक जोखिम उठा रही थी।
सांसद चौधरी के संज्ञान में जब यह बात लाई गई तो उन्होंने बिना देरी किए एडीए को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इसके करीब 48 घंटे के भीतर एडीए ने सडक को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी। अब सडक पर जानलेवा खड्डे हैं और न ही जोखिम।