अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के मद्देनजर राज्य सरकार पर केंद्र की ओर से दिए गए करोड़ों के वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट तथा अन्य साधनों उपकरणों पर राज्य सरकार की लापरवाही से धूल फांकने का आरोप लगाया है।
चौधरी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चिकित्सा व्यवस्था के साथ साथ कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर आज हुई मॉकड्रिल में फेल करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर चिकित्सा संस्थानों में हुई मॉकड्रिल मे अजमेर, कोटा, बीकानेर, जयपुर आदि स्थानों पर कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां अधूरी मिली है।
चौधरी ने अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिलने तथा प्लांट की प्रारंभ से ही शुरुआत नहीं होने के साथ उसके ऑयल फिल्टर का ही काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया तथा इसके लिए अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही की निंदा की।