अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी 16 जून को अपने जन्मदिन के मौके पर किशनगढ़ को 28 करोड़ रुपए के फ्लाईओवर तथा 12.5 करोड़ की सड़क का शिलान्यास कर अपना जन्मदिन मनाएंगे और किशनगढ़ की जनता को सौगात देंगे।
सांसद चौधरी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जन्मदिन की शुभकामनाएं पत्र के जरिए प्रेषित की जिसमें राष्ट्रपति महोदया ने लिखा कि ईश्वर आपको स्वस्थ और प्रसन्न रखें। आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत एवं निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करते रहे।
सांसद चौधरी के जन्मदिन पर कल अनेक कार्यक्रम होंगे जिनमें हवाई अड्डे- रेलवे स्टेशन किशनगढ़ चौराहे पर 28 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत एनएच-8 से डूमाडा-भांवता-पीसांगन 15.75 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 12.5 करोड़ रुपये है कि किशनगढ़ की जनता को सौगात देंगे।