अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा समापन के तहत होने जा रही विशाल आमसभा से एक दिन पहले स्थानीय कांग्रेसी सांसद डॉ. रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अजमेर की तरफ झांककर भी नहीं देखा।
डॉ शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी ने न तो समस्याओं को समझा और न ही उनके निदान का कोई विकल्प निकाला। उन्होंने कहा कि एक सांसद के नाते मेरे जिले में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं स्वागत करता हूं लेकिन मुझे पीड़ा है कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान आए नरेंद्र मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया था और अब फिर चुनाव का अवसर है और मोदी प्रधानमंत्री के नाते अजमेर आ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांच सालों में उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास में नहीं लिया और न ही उनके दुखदर्दों से कोई मतलब रखा। उन्होंने सवाल किया कि अजमेर की जनता से उनका कोई रिश्ता है भी या नहीं।
सांसद शर्मा ने प्रदेश की गौरव यात्रा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर गौरव है किस बात का। प्रदेश मे चालीस से ज्यादा सरकारी विभाग हड़ताल पर चल रहे हैं। रोडवेज के पहिये थमे हैं, संयुक्त कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री के पुतले जला रहा है।
अजमेर की पेयजल समस्या को लेकर वकील समुदाय ने भी क्रमिक अनशन शुरू किया है। उन्होंने पूछा कि यदि प्रदेश की जनता सरकार से संतुष्ट होती तो आदमी व कर्मचारी समुदाय हड़ताल पर नहीं रहता।
इस असवर पर प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, शहर अध्यक्ष विजय जैन सहित अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।