अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम की नवगठित भाजपा बोर्ड की पहली साधारण सभा मंगलवार को आयोजित होगी जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए करीब 350 करोड़ रुपए का बजट पारित किया जाएगा।
निगम की पहली बैठक सफलतापूर्वक करने के लिए सोमवार को भाजपा के पार्षद दल की बैठक पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें पहली बार चुनकर आए पार्षदों को बैठक संबंधी जानकारियां दी गई और छह प्रस्तावों को समझाया गया ताकि वे सर्वसम्मति से पास हो सके।
शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा जिनकी पत्नी महापौर है ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 300 वर्गगज के ऊपर के मकानों पर यूडी टैक्स लगाना प्रस्तावित है जिसका काम पीपी मोड पर ठेकेदार के जरिए कराया जाएगा। साथ ही 80 वार्डों के लिए सफाई ठेका भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उपमहापौर नीरज जैन के अलावा निवर्तमान महापौर धर्मेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहे।
इधर, कांग्रेसी पार्षदों ने आज महापौर बृजलता हाडा को ज्ञापन देकर साधारण सभा गांधी भवन सभागार में आयोजित करने के बजाय जवाहर रंगमंच पर आयोजित किए जाने की मांग की है ताकि बैठक के दौरान कोविड नियमों की पालना संभव हो सके।