अजमेर। अजमेर नगर निगम के वार्ड 22 एवं 52 तथा जिले की सरवाड़ नगर पालिका के वार्ड 14 के उपचुनाव के लिए आज प्रचार थम गया। मतदान चार अगस्त को होना और परिणाम छह अगस्त को आएंगे।
उपचुनाव की खास बात यह है कि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की प्रतिष्ठा सरवाड़ नगर पालिका के लिए लगी हुई है, क्योंकि उन्होंने ही कांग्रेस से ज्योतिका जैन को मैदान में उतारा है।
ज्योतिका का मुकाबला भाजपा की राधिका सोनी से है। डॉ. रघु शर्मा के कहने पर ही कांग्रेस से ज्योतिका जैन को मैदान में उतारा है इसलिए उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को इस उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
अजमेर में निर्दलीय संदीप तंवर बना फांस
इसी तरह वार्ड 52 में दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर न होकर एक निर्दलीय संदीप तंवर के खड़े होने से त्रिकोणीय मुकाबला है। संदीप तंवर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में बीजेपी के वासुदेव देवनानी के लिए सिरदर्द बने थे।
अजमेर नगर निगम में भाजपा के बोर्ड होने से महापौर धर्मेन्द्र गहलोत की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा दांव पर है तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को अपनी इज्जत बचाने के लिए इस छोटे उपचुनाव में भी संघर्ष करना पड़ रहा है।