अजमेर। अजमेर अजमेर नगर निगम के वार्ड 22 एवं 52 के उपचुनाव के लिए आज करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
वार्ड 22 में मतदाताओं के नाम नहीं होने तथा वार्ड 52 में एक क्षेत्र विशेष के मतदाताओं द्वारा मतदान के बहिष्कार जैसे फैसले से माहौल हल्का फुल्का गर्माया रहा। बावजूद इसके मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
वार्ड 22 एवं 52 में बारह मतदान केंद्रों पर 12 हजार से अधिक मतदाताओं में से करीब साठ फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर सरवाड़ में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
अजमेर में भाजपा का बोर्ड होने से भाजपा के लिए ये उपचुनाव महत्वपूर्ण है जबकि सरवाड़ उपचुनाव में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रघु शर्मा की प्रतिष्ठा जुड़ी है। मतगणना छह अगस्त को होगी।