अजमेर। नगर निगम अजमेर चुनाव 2021 में वार्ड 39 की कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दावेदार रही ममता चौहान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ऐन मौके पर पार्टी का सिंबल बदल कर किसी ओर को देने का आरोप लगाया है।
ममता चौहान ने बताया कि उन्होंने वार्ड 39 से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दावेदारी की थी साथ ही नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले 14 जनवरी की देर रात अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने फोन पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में फार्म भरने को कहा, तदनुरूप मैने पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया।
चौहान ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर के यहां जांच प्रक्रिया के दौरान मेरा पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन निरस्त कर दिया गया। बाद में पता चला कि वार्ड 39 से पायल गुर्जर को सिंबल देकर कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मुझ जैसी निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ इस तरह भेदभाव किया जाना मेरा मनोबल तोडे जाने के समान है।