Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer nagar nigam chunav 2021, ajmer nagar nigam chunav, ajmer nagar nigam, ajmer news, ajmer hindi news, ajmer bjp, ajmer congress
होम Rajasthan Ajmer अजमेर नगर निगम चुनाव : मतदाता सूची प्रकाशित, 28 को वोटिंग

अजमेर नगर निगम चुनाव : मतदाता सूची प्रकाशित, 28 को वोटिंग

0
अजमेर नगर निगम चुनाव : मतदाता सूची प्रकाशित, 28 को वोटिंग

अजमेर। राजस्थान में नगरीय निकाय चुनाव 2021 के तहत नगर निगम अजमेर के 80 वार्डों के लिए नियुक्त मतदान दल 27 जनवरी को अंतिम प्रशिक्षण के बाद अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेंगे।

अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि निगम चुनाव के लिए मतदान दलों का द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण 27 जनवरी को दोपहर बारह बजे स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर आयोजित होगा।

प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलों को प्रशिक्षण स्थल पर ही मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह मतदान दल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं ईआरओ अजमेर के निर्देशन में कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि निगम के 80 वार्डों में से प्रत्येक दस पर एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही चुनाव के लिए दस आरक्षित मतदान दल भी बनाए गए हैं। मतदान 28 जनवरी को ईवीएम मशीन के जरिए कराया जाएगा।

नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित

नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की गई है। इसे वार्ड में विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के चयनित मतदान केन्द्रों एवं उनमें समाविष्ट निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया।

यह सूची संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वार्ड में 2 प्रमुख सहज दृश्य स्थानों पर, नगरीय निकाय के नोटिस बोर्ड पर तथा आरओ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी यह सूची उपलब्ध करवाई जाएगी।