Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : नगर निगम के उपमहापौर पद पर सिंधी समाज ने जताया दावा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : नगर निगम के उपमहापौर पद पर सिंधी समाज ने जताया दावा

अजमेर : नगर निगम के उपमहापौर पद पर सिंधी समाज ने जताया दावा

0
अजमेर : नगर निगम के उपमहापौर पद पर सिंधी समाज ने जताया दावा

अजमेर। नगर निगम अजमेर के चुनाव के बाद अब उपमहापौर के पद को लेकर जारी खींचतान के बीच अब सिन्धी समाज ने भी दावा जताया है।

सिंधी समाज के प्रमुख लोगों एकजुट होकर इस बारे में मंथन किया और समाज के पार्षद को मौका दिए जाने की वकालात की। देश विदेश के विख्यात कलाकार मंघाराम भिरयानी ने कहा कि अजमेर में महापौर का पद आरक्षित होने के कारण उप महापौर के पद पर सिन्धी समाज के किसी पार्षद को प्रदान किया जाना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक सिन्धू ज्योति सेवा समिति के सांस्कृतिक सचिव राम खूबचन्दानी ने कहा कि सिन्धी समाज अल्पसंख्यक है, इसे अल्पसंख्यक की श्रेणी मे लाकर जरूररतमंदों को सरकार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए। खूबचन्दानी ने कहा कि सिन्धी समाज का देश की अर्थव्यवस्था में बडा योगदान रहता है।

जयकिशन वतवानी ने सिन्धी समाज के विधायक वासुदेव देवानानी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं से अजमेर के उप महापौर के पद पर किसी सिन्धी को जिम्मेदारी प्रदान करने की बात कही। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा अजयनगर वार्ड संख्या 26 से द्वितीय बार पार्षद चुने जाने पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा रश्मि हिंगोरानी एवं उनके पति महेश हिंगोरानी का माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि सिन्धी समाज के मनोज मामनानी, रमेश चेलानी, दीपेन्द्र लालवानी, हेमलता लालवानी खत्री सेवाभावी पार्षदों में से किसी एक को उप महापौर के पद की जिम्मेदारी प्रदान किए जाने की मांग की।

रमेश लालवानी ने कहा कि सिन्धी समाज के लोग आरक्षण की श्रेणी में नहीं आते इसलिए वर्तमान में उपमहापौर का पद सिन्धी समाज के लोगों में से प्रदान किया जाना चाहिए। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि सिन्धी समाज परमाार्थी समाज की श्रेणी में गिना जाता है, इसलिए उपमहापौर का पद इस समाज को प्रदान किया जाना चाहिए।

डिग्गी बाजार जनरल मर्चेन्ट ऐसोसिएशन के कुन्दन वतवानी ने भी सिन्धी समाज को महत्व प्रदान करने की बात कही। सिन्धी संगीत समिति के नानक गजवानी, जितेन्द्र वतवानी, दिलीप बिनयानी तथा अन्य ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी एवं अन्य सम्बंधितों से अजमेर के उप महापौर के पद पर सिन्धी पार्षद को जिम्मेदारी प्रदान करने की मांग की है।