Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर जिले के पांच निकाय चुनाव में 69.83 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर जिले के पांच निकाय चुनाव में 69.83 प्रतिशत मतदान

अजमेर जिले के पांच निकाय चुनाव में 69.83 प्रतिशत मतदान

0
अजमेर जिले के पांच निकाय चुनाव में 69.83 प्रतिशत मतदान

अजमेर। राजस्थान नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत आज अजमेर जिले की पांच निकायों में हुए मतदान का अंतिम प्रतिशत 69.83 रहा है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त पुष्ट आंकड़ों के मुताबिक अजमेर नगर निगम के लिए 66.17, किशनगढ़ नगर परिषद में 75.36, केकड़ी में 80.42, सरवाड़ में 88.70, बिजयनगर में 76.67 मतदान प्रतिशत अंतिम रूप से रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

जिले में सर्वाधिक मतदान सरवाड़ नगरपालिका के लिए तो सबसे कम अजमेर नगर निगम के लिए रहा। फिर भी मतदान प्रतिशत से साफ हुआ कि अजमेर शहर की अपेक्षा अन्य निकायों में मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। आज के मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गए। अब परिणाम 31 जनवरी को सामने आएगा।

कहीं भी किसी तरह की बडी अप्रिय घटना

अजमेर जिले में नगर निकाय आम चुनाव के तहत आज जिले की 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुराहित ने बताया कि गुरूवार को नगर निगम अजमेर में 79 वार्डों के 666, नगर पालिका केकड़ी में 40 वार्डों के 53, सरवाड़ में 24 वार्डों के 28, बिजयनगर में 35 वार्डों के 50 तथा नगर परिषद किशनगढ़ में 60 वार्डों के 196 मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

अजमेर में वार्ड संख्या 29 तथा सरवाड में वार्ड संख्या 5 में निर्विरोध चुनाव हुए थे। मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज 240 वार्डों के मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। मतदान के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। कई बूथों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

नगरीय निकायों की मतगणना 31 जनवरी को

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 5 नगरीय निकायों के लिए मतदान गुरूवार को सम्पन्न हुआ। मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को होगी।

जिला निर्वाचन अधिकरी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका बिजयनगर, केकडी एवं सरवाड के लिए चुनाव गुरूवार को साम्पन्न हुए। मतगणना रविवार 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। नगरीय निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए लोक सूचना सोमवार एक फरवरी को जारी होगी।

नामांकन पत्र मंगलवार 2 फरवरी को अपराह् 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 3 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से आरम्भ होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने के लिए गुरूवार 4 फरवरी अपराह् 3 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार 8 फरवरी को सम्पन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। इसमें प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11.30 बजे से आरम्भ होगी। दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकते है। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी।