अजमेर। नगर निगम अजमेर के चुनाव में वार्ड 45 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी बीना टांक को विजय हासिल हुई। कांग्रेस की बागी बीना टांक ने भाजपा की मनीषा गौड को मात दी तथा इस वार्ड में कांग्रेस को चौथे नंबर पर धकेल दिया।
भाजपा विधायक अनिता भदेल के निवास वाला वार्ड 45 भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था। दोनों ही राजनीतिक दलों ने यहां से जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई थी। इसके बावजूद कांग्रेस की बागी निर्दलीय बीना टांक ने सभी समीकरणों को ध्वस्त करते हुए शानदार जीत हासिल की।
बीना टांक की जीत की सूचना मिलते ही वार्डवासियों में खुशी की लहर दौड गई। देखते ही देखते लोग घरों से बाहर निकल आए और विजयी प्रत्याशी बीना टांक को साथ को साथ लेकर विजय जुलूस निकाला। टांक का जलूस वार्ड की हर गली और मोहल्ले से गुजरा।
टांक ने सभी वार्डवासियों का आभार जताया और वादों के अनुरूप वार्ड के लोगों के हर दुख दर्द और खुशी में उनके साथ खडे रहने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि निर्दलीय के रूप में जीत होने में वार्ड के सभी लोगों का आशीर्वाद रहा है।