अजमेर। नगर निगम के वार्ड 76 से चुनाव चिन्ह बल्लेबाज के साथ निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में दम ठोंक रहे किशन चेलानी ने सोमवार को प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की तर्ज पर प्रचार के साथ मतदाता पर्ची वितरण में पूरी ताकत झोंक दी। इसके लिए उन्होंने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीम बनाकर हर वोटर तक पहुंच बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
चेलानी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान वार्डवासियों की ओर से मिले अपार जनसमर्थन से अविभूत हैं। सुबह से ही महिला कार्यकर्ताओं की टीम में शामिल लक्ष्मी शर्मा, लचली मूलचंदानी, विनीता, माया भोजवानी समेत अन्य माता व बहनों ने पंचशील कॉलोनों के ए व बी ब्लॉक में पर्ची वितरण का कार्य आरंभ कर दिया। यूआईटी कॉलोनी, पोस्ट आफिस वाली गली, बी ब्लॉक के सेक्टर दो तक कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंच रहे हैं।
इसी तरण गणेश गुवाडी क्षेत्र में भी मतदाता पर्ची वितरण चल रहा है। मंगलवार शाम तक सी ब्लॉक समस्त वार्ड के मतदाताओं तक उनकी पर्ची पहुंच जाएगी। प्रबुद्ध नागरिकों तथा बुजूर्गों की पर्चियां वे खुद लेकर पहुंच रहे हैं ताकि उनका आशीर्वाद भी ले सकें।
चेलानी ने बताया कि मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले विशाल रैली निकाली जाएगी जो वार्ड के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। इस रैली की शुरुआत डीमार्ट स्थिति उनके चुनाव कार्यालय से होगी। रैली गणेश गुवाडी, सेक्टर ए, चाणक्य उद्वान, रिलायंस फ्रेश, जीमॉल होते हुए बी ब्लॉक में प्रवेश करेगी। इसके बाद विनायक कॉम्पलेक्स, पुलिस थाना, यूआईटी कॉलोनी, पंचमुख हनुमान मंदिर, विजय सरिता से पानी की टंकी, मनकामेश्वर मंदिर मार्ग होते हुए पुन: चुनाव कार्यालय पहुंचेंगी। रैली के समापन पर सभा होगी।
मैं वार्ड 76 का नेता नहीं बल्कि बेटा हूं : निर्दलीय प्रत्याशी किशन चेलानी