Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer nagar nigam chunav, ajmer municipal corporation election 2021, ajmer municipal corporation, ajmer congress, ajmer bjp
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : वार्ड 45 में बीना टांक ने दमदार तरीके से शुरू किया चुनाव प्रचार का आगाज

अजमेर : वार्ड 45 में बीना टांक ने दमदार तरीके से शुरू किया चुनाव प्रचार का आगाज

0
अजमेर : वार्ड 45 में बीना टांक ने दमदार तरीके से शुरू किया चुनाव प्रचार का आगाज


अजमेर
। अब तक कांग्रेस का गढ रहे वार्ड 45 के क्षेत्र में कांग्रेस का बोलबाला रहा है। पर इस बार टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष ये कांग्रेस कार्यकर्ता अछूते नहीं रहे। कांग्रेस ने वार्ड 44 की निवासी सोनल मौर्य को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर वार्ड 45 में जीत की राह को खुद ही कठिन कर लिया। इस बीच रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी बीना टांक ने दमदार तरीके से चुनाव प्रचार का आगाज कर एकबारगी प्रचार की दृष्टि से बढत बना ली है।

बीना टांक के मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा ने बताया कि अपराहन बाद वार्ड निवासियों तथा अपने समर्थकों के साथ पैदल ही पूरे वार्ड जुलूस के रूप में करीब 5 घंटे तक हर गली तक पहुंचकर मतदाताओं का अशीर्वाद लिया। स्थानीय होने के कारण उन्हें आमजन का खासा समर्थन मिला। करीब तीन बजे ढोल धमाकों के साथ उन्होंने जनसंपर्क शुरू किया। कुम्हार मोहल्ला भजनगंज, विकास मार्ग, तानाजी नगर, बादू पहलवान की गली, चाण्क्य चौक, ज्ञान बहादुर की गली, शिवमंदिर भजनगंज, श्रृंगार चंवरी, मोहन सांखला की चक्की, कुम्हार वाली गली, बिहारी गंज, हनुमान नगर आदि में सूरज ढलने के बाद तक प्रचार किया।

बीना टांक के समर्थन में सूरज प्रकाश बैरवा, ओप्रकाश बंसीवाल, मुंशी प्रेमचंद, वंडित सुक्खन शर्मा, चौथमल भाटी, भंवरलाल दग्दी, तेजपाल टांक, दिलीप सिंह सांचौरा, सोनू शर्मा, सोनू बनिष्ठया, कपिल मोरोठिया, बालमुकंद टांक, विजय सिंह, बबीता टांक, रमेश सोलंकी, पदमा सेन, लीला टांक, रेखा भाटी, पुष्पा सैनी, सीमा बैरवा, दौलत बानो, ओमप्रकाश बैरवा, चंद्रकला नेपाली, नरेश सिंह, योगेश गोठवाल, प्रदीप बनासिया समेत बडली संख्या में लोगों ने मतदाताओं से वोट की अपील की।

बीना टांक के साथ जुटी क्षेत्र की महिलाएं

निर्दलीय प्रत्याशी बीना टांक को स्थानीय होने के साथ साथ क्षेत्र की महिलाओं का जोरदार समर्थन मिलने से उनके प्रचार को बल मिला। जगह जगह महिलाओं ने उनका माना पहनाकर स्वागत किया। महिलाओं का कहना था कि स्थानीय प्रत्याशी की जीत होने से उन्हें जरूरत पडने पर दूर नहीं जाना पडेगा। बरसों से कई समस्याएं ऐसी हैं जो न कांग्रेस हल कर पाई और ना ही बीजेपी। अब निर्दलीय को आजमाएंगे।

अजमेर : वार्ड 45 में निर्दलीय बनेंगे पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों की गलफांस