अजमेर। नगर निगम अजमेर के वार्ड 66 में महज 1 वोट से हारने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी गणेश चंद चौहान ने प्रशासन पर चुनाव परिणाम में उनकी अपेक्षा तथा मिली भगत करने का आरोप लगाया है साथ ही न्याय न मिलने पर कोर्ट में मामला ले जाने की चेतावनी भी दी है।
सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे चौहान ने इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर के नाम सौंपे पत्र में कहा कि वार्ड 66 का चुनाव परिणाम आनन फानन में स्थानीय विधायकों के प्रभाव में गलत तरीके से मुझे पराजित घोषित कर दिया गया।
उन्होंने इस बारे प्रशासन से मांग की है कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष व बाहर की सीसीटीवी फुटेज की प्रति दिलवाई जाए उससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मेरे चुनाव अभ्ज्ञिकर्ता का पुर्न मतगणना का प्रार्थना पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्वीकार नहीं किया गया और विधायक अनिता भदेल ने प्रार्थना पत्र फाड दिया था।
मतगणना के दौरान टेंडर वोट तथा पोस्टल बेल्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया। मौके के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखें जाएं जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि दोनों विधायक व अनेक भगवा (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को अनाधिकृत रूप से सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किस नियम से प्रवेश करने दिया।