अजमेर/जयपुर। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर निगम पार्षद सुनीता चौहान ने आगामी बजट प्रस्ताव में अजमेर से भी प्रस्ताव तैयार कर बुधवार को बिडला आडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा।
चौहान में अजमेर के लिए भविष्य की कार्ययोजना के तहत पांच प्रस्ताव को बजट में शामिल करने की पुरजोर अपील करते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों के अतिरिक्त रिंग रोड की आवश्यकता को तत्यों के साथ प्रस्तुत किया।
कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि राजस्थान सरकार के प्रस्तावित बजट 2023 में अजमेर जिले के प्रस्तावों में बहुप्रत्यशित योजना दरगाह कारिडोर को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उच्च पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग रखी।
इसी तरह अजमेर शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर आ रही समस्यों के निराकरण के लिए कचहरी रोड से पाल बिचला होते हुए श्रीनगर रोड तक, रामग्रज ब्यावर रोड चुंगी से नसीराबाद रोड तथा एचबी फर्नीचर से श्रीनगर रोड समेत तीन लिंक रोड बनवाने की अपील की है। रिंग रोड बनने से शहर में यातायात दबाव कम होगा।