अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम महापौर चुनाव की जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अतिरिक्त कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान रविवार सुबह दस बजे से दो बजे के मध्य होगा और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से संपन्न हो इसके लिए दो कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए निर्वाचित पार्षदों को मतदान के समय निर्वाचन प्रमाणपत्र व शपथ पत्र साथ लाना होगा ताकि निर्वाचित पार्षद निर्विघ्न मतदान कर सके। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
अजमेर नगर निगम को रविवार को पहली महिला महापौर मिलना सुनिश्चित है। महापौर पद के लिए अनुसूचित जाति महिला वर्ग आरक्षित होने के कारण स्पष्ट बहुमत प्राप्त भारतीय जनता पार्टी ने बृजलता हाडा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने निर्विरोध निर्वाचन न होने देने के मकसद से द्रौपदी देवी को महापौर पद पर खड़ा किया है।
नगर निगम के 80 में से 48 पार्षद भाजपा के, 18 कांग्रेस के, एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा 13 निर्दलीय निर्वाचित हुए है। ऐसे में स्पष्ट बहुमत के चलते बृजलता हाडा की ताजपोशी सुनिश्चित है। भाजपा के चुने हुए सभी पार्षद जयपुर में है और उन्हें एकसाथ ही जयपुर से अजमेर लाकर अधिकृत उम्मीदवार के लिए मतदान कराया जाएगा।
इसी तरह नगर परिषद किशनगढ़ में सभापति तथा बिजयनगर में नगरपालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है और कोई अनहोनी नहीं हुई तो यहां पर भी भाजपा का क्रमशः सभापति और अध्यक्ष चुना जाना तय है।