अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय जागृति मंच एवं कांग्रेस अजमेर शहर ओबीसी विभाग जिला कार्यकारणी की ओर से हाल ही नगर निगम में सुनीता चौहान को पार्षद मनोनीत किए जाने पर उनके सम्मान तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताने के लिए रविवार शाम मनुहार गार्डन में भजन संध्या व स्नेहभोज का आयोजन किया गया।
रामबाबू एंड पार्टी ने इस मौके पर श्याम बाबा के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। भजन गायिका ज्योति सैनी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले….,गोकुल की हर गली में मथुरा की हर गली में, दुनियां की हर गली में कान्हा को ढूंढती हूं…, राधिका गौरी रे ब्रज की छोरी रे…जैसे श्याम बाबा के भजनों पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन, दौसा के पूर्व जिला प्रमुख़ महेन्द्र सांखला ने भी शिरकत की।
राजेन्द्र सेन ने अजमेर संभाग की पूरी ओबीसी टीम की ओर से सुनीता चौहान को पार्षद मनोनीत किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर सैन समाज अध्यक्ष मामराज सैन, ओबीसी अजमेर शहर अध्यक्ष महेश चौहान, सैनी समाज के अध्यक्ष पूनम चंद मारोठिया, दर्जी समाज के अध्यक्ष राम सिंह वर्मा, रावत समाज के अध्यक्ष शैतान सिंह रावत, रावणा राजपूत समाज के संजय सिंह, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष रतन लाल सोनी, मंसूरी समाज अध्यक्ष रियाज अहमद, रंगरेज समाज अध्यक्ष ससुद्दीन भाई, जांगिड़ समाज से धर्मेन्द्र शर्मा आदि सभी ने सुनीता चौहान को जनसेवा के लिए पार्षद मनोनीत होने पर शुभकानाएं दीं।
जयपुर से छुट्टनलाल सैनी, केकड़ी से ओम माली, पुष्कर से ताराचंद गहलोत, सत्यनारायण भाटी, हेमराज सिसोदिया, माखन लाल मारोठिया, भागचंद सांखला, ज्योति प्रकाश भाटी, पूर्व पार्षद दिनेश चौहान, कैलाश कोमल, पार्षद बीना टांक, पार्षद लक्ष्मी बुन्देल, कपिल सारस्वत, हेमंत जोधा, द्रौपदी देवी कोली, नरेश सत्यावना, राजेश टांक (पाली), महेंद्र जादम, चेतन सैनी, गणेश चौहान, नवीन कछावा, हितेश्वरी टांक, नीतू मिश्रा, अभिलाषा बिश्नोई, रागिनी चतुर्वेदी, बालमुकुंद टांक, प्रदीप कछावा, हेमेंद्र सिंगोदिया, आनंद प्रकाश मामामंजू बलाई, श्याम प्रजापति, पार्षद भरत,ललित जैन, उमेश सोनी, अनिता चौरसिया, महेंद्र चौहान, नेमीचंद बबेरवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्याम बाबा की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। सभी ने सामूहिक सहभोज का आनंद लिया।