अजमेर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वार्ड 54 में सडक निर्माण के कार्य में धांधली के चलते महज 15 दिन में सडक जगह जगह से उखडने लगी है।
पार्षद सुनील धानका ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। इससे सडकें खोद डाली गई। आलम यह हो गया कि आमजन का सडक से गुजरना तक दुश्वार हो गया था।
हाल ही में सडक निर्माण फिर से कराया गया। बीते 14 नवंबर को राजा आश्रम एवं आस पास के मुख्य रोड स्मार्ट सिटी द्वारा डामर के रोड बनाई गई थी। जो मात्र 13 दिन में ही उखड़ने लगी। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग में लिए जाने का खुलासा खुद सडक के हाल ही बयां कर रहे हैं।
इस मामले की शिकायत करने पर स्मार्ट सिटी सीवरेज के इंजीनियर मौके पर आए। इतना ही नहीं बल्कि नगर निगम स्मार्ट सिटी अधिसाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू तथा कनिष्ठ अभियंता अनिल मेहरा भी ठोस कार्रवाई के बजाय सिर्फ यह भरोसा दिला कर पल्ला झाड रहे हैं कि जहां से सडक टूटी है वहां पेंच वर्क करा दिया जाएगा। जरूरत पडी तो सडक निर्माण कार्य में कोई कोताही बरती गई है तो संबधित एजेंसी को नोटिस देंगे।