अजमेर। ज्ञानम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कच्ची बस्ती के नन्हे बच्चों के द्वारा बनाए आकर्षक एवं रंगबिरंगे दीपकों की बिक्री आनासागर चौपाटी पर की गई।
ज्ञानम की निदेशक अल्का चौधरी ने बताया कि इस कार्य में मोहित गांधी, धमेंद्र जांगिड़, पूजा चौधरी, भूमिका सोनी, युवराज वैष्णव ने बिक्री में सहयोग किया। संस्कृति स्कूल, सेंट स्टीफन, रीजनल स्कूल, एचकेएस स्कूल के बच्चों ने स्टाल लगाकर दीपकों की बिक्री की। इनकी बिक्री से प्राप्त आय कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों में पूरा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैलाना साथ ही इन जरूरतमंद बच्चों के घरों में दीपावली के त्योहार पर खुशियों और रौनक है। दीपको को 6-12 आयुवर्ग के बच्चों ने मिट्टी से बनाकर आकर्षक रंगों से सजाया एवं पांच पांच दीपकों की पेकिंग की।
इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर उमंग के लायन राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी, लोककला संस्थान के संजय सेठी, अलका आचवानी, राजश्री जैन, तरन्नुमा सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर कुणाल ने किया।