अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की फौज को चुस्त दुरुस्त करने में जुटे हैं। गुरुवार को इसी क्रम में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने कार्यकर्ताओं को चुनावी समर के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। बूथ स्तर के सम्मेलन में मौजूद बूथ अध्यक्षों तथा दायित्वानों को अपने क्षेत्र में व्यक्तिश: संपर्क रखने को कहा गया।
यादव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में भाजपा के सभी संगठनों महिला, युवा, एसीएसटी, छात्र आदि केन्द्र सरकार का लाभार्थी वर्ग आदि की बैठकें और सम्मेलन चल रहे हैं। पार्टी की संगठनात्मक संरचना और कार्यप्रणाली में हर कार्यकर्ता की अहमियत मानी गई है। इसलिए हर कार्यकर्ता खुद को पार्टी मानकर काम करे।
बैठक के बाद शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अजमेर बीजेपी आने वाले दिनों में अजमेर उत्तर के प्रत्येक बूथ पर संपर्क अभियान चलाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों तथा जनहित की योजनाओं के बारे में घर घर जाकर आमजन को बताया जाएगा। उन्होंने दावा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के सत्तासीन होने की परंपरा इस बार टूट जाएगी और भाजपा ही फिर सरकार बनाएगी।