अजमेर। राजस्थान में अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी के इस्तीफे की बात करने पर अधिकारी उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान करने के लिए तैयार हुए।
देवनानी ने आज अजमेर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की मौजूदगी में पानी, बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में अपने विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में पानी की आपूर्ति को लेकर क्षेत्रवार समस्या रखी लेकिन अधिकारियों के उस पर कोई गौर नहीं करने पर देवनानी ने उनसे कहा कि वे उनके साथ मौके पर चले, समस्या नहीं निकले तो वह इस्तीफा दे देंगे, नहीं तो आप इस्तीफा दे देना।
इस पर कलेक्टर के दखल से देवनानी द्वारा बताई गई समस्याओं पर दस दिन के भीतर निदान की बात कही गई। देवनानी ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र के कई स्थानों पर पानी की आपूर्ति न्यूनतम है, पानी का प्रेशर से नहीं आता है। इस समस्या को प्रभारी मंत्री के समक्ष भी उठाया गया था लेकिन अधिकारी पहले भी और आज भी गुमराह कर लीपापोती कर रहे थे। जिस पर मैंने इस्तीफे की बात कही।
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में 72 से 120 घंटे के भीतर कम प्रेशर से पानी आता है और कहीं कहीं तो एक घड़ा भी 40-45 मिनट में भरता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह पानी, बिजली जैसी मूलभूत जरुरतों की स्वयं मॉनिटरिंग करें और शहर की जनता को निजात दिलाए।
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि जागृति नगर अजय नगर में लम्बे समय से स्वीकृत पानी की टंकी नहीं बन पाई है। इससे परियोजना की लागत में लगभग 41 लाख की बढ़ोतरी हो गई। समय पर कार्य नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राजीव कॉलोनी सुभाष नगर, पृथ्वीराज नगर एवं धौला भाटा डिस्पेंसरी की हाईटेंशन लाईन हटाने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से आरंभ की जाए। स्मार्ट सिटी के माध्यम से करवाए जाने वाले कार्यो को जनप्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाए। टाटा पॉवर द्वारा डिमाण्ड नोट के साथ नए उपभोक्ताओं को अनावश्यक बढ़ाकर राशि भेजी जाती है। इसकी जांच करने के लिए जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया।