अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ओसवाल स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में करीब 63 साल की महिला पैर में प्लास्टर चढा होने के बाद भी मतदान केन्द्र पहुंची तो वहां मौजूद लोग चौंक गए। वह कोई और नहीं बल्कि अजमेर उत्तर से चुनाव लड रहे निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर की मां थी।
हुआ यूं था कि सुबह करीब 10 बजे वे मतदान के लिए घर से तैयार होकर निकलने वाली थीं कि बाथरूम में फिसल कर गिर गई, इससे उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई। आनन फानन उन्हें चिकित्सक के ले जाया गया, जहां उपचार तथा प्लास्टर चढने के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई।
बावजूद इसके वे जिद पर अड गई कि मतदान किए बिना वे आराम नहीं करेंगी। बेटा खुद चुनाव लड रहा है उसे तो अपना वोट जरूर देंगी। उनकी जिद के आगे परिजन भी हार गए और उन्हें आॅटो के जरिए चिकित्सक के यहां से सीधे मतदान केन्द्र संख्या 26 लाया गया। करीब 11:30 बजे मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर तथा स्काउट्स की मदद लेकर मतदान कर्मियों ने उनका वोट डलवाया।