अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नो मास्क नो एंट्री जागरूकता पखवाड़े के तहत कोरोना वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए दो गज की दूरी की पालना, मास्क लगाना तथा धारा 144 की पालना हेतु लोगों को जागरुक किया।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर चस्पा किए तथा डिसप्ले पट्टियों से भी ध्यान आकर्षित किया गया। विवि की छात्रा मीनाक्षी कुमावत व पूजा घोटिया ने स्वमं के हाथों से बने कॉटन के दोहरी परत वाले मास्क की बिक्री बिना लाभ- हानि योजना के अन्तगर्त विवि के मुख्य द्वार पर एक स्टाल लगा कर की।
अभियान के समापन पर सोशल मीडिया में ई-स्टिकर व विधार्थियो द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की गई। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि NSS स्वयंसेवकों ने मास्क का उपयोग समझाते हुए आग्रह किया कि वैक्सीन आने तक मास्क लगाना, साबुन से बार-बार हाथ धोना अथवा सेनेटाइजर का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी ही इस रोग से बचा सकते हैं।
इस अवसर पर एनएसएस के इकाई प्रभारी डॉ. असीम जयन्ती, डॉ. लारा शर्मा सहित अन्य शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।