अजमेर। राजस्थान में अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेगल थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि पांच की तलाश जारी है।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक गेगल थाना पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप को नागौर से गिरफ्तार किया है जो कि बहुचर्चित रामकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैं। मामले में किशनगढ़ गांधीनगर थाने की एक कांस्टेबल की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस बारीकी से पूरे मामले की तह तक जाने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि दो जून की रात गेगल स्थित एक ढाबे पर पार्किंग के विवाद में आरोपियों ने प्रीतम यादव को फायरिंग कर घायल कर दिया था। प्रीतम के सीने और हाथ में छर्रे लगे थे। घायल प्रीतम भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल का भतीजा है जिसको लेकर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपराधियों को संरक्षण का आरोप लगाया था।