अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1309वें बलिदान वर्ष पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर 10 जून से 16 जून तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को महाराजा दाहरसेन के जीवन पर चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाराजा दाहरसेन के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर रंगीन चित्र बनाए। कई चित्रसें में महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरित होकर सिन्ध व उनकी पत्नी लाडी बाई, पुत्रियां सुर्यकुमारी व परमाल के पराक्रम को भी प्रदर्शित किया।
महाराजा दाहरसेन को मोहम्म्द बिन कासिम ने जिस धोखे से मारा वह भी कुछ चित्रों में प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रेरणादायी प्रसंगों को चित्रों के रूप में संवारा गया। प्रतियोगिता परिणाम दिनांक 14 जून तक प्रकाशित किया जाएगा।