अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गौरव गोयल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी। नाम निर्दशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर) को या कैलाशचंद शर्मा (अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अजमेर) सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा लोक अवकाश को छोड़कर सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर में परिदत्त किए जा सकेंगे।
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 जनवरी गुरूवार को की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 15 जनवरी सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक ले सकेंगे। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 29 जनवरी 2018 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा।